दुनिया-बघाड़ में कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित करने व रोजगार सहायक को हटाने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने दुनिया-बघाड़ में लगाई चौपाल
ग्रामीणों से की चर्चा
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 2 फरवरी 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा ने ग्राम दुनिया-बघाड़ के लिए जाने वाले मार्ग में घाट का कटिंग कर शीघ्र ही सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम दुनिया एवं बघाड़ के ग्रामीणों को आवागमन में समस्या नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने बुधवार को ग्राम दुनिया-बघाड़ जनपद पंचायत डिंडौरी में चौपाल आयोजित कर ग्रामीण से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, श्रीमती कीर्ति गुप्ता, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी गणेश पाण्डेय सहित अधिकारी – कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे। आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल एवं खेतों में सिंचाई की समस्या बताई। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पेयजल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही हेण्डपंप खनन करने को कहा है। उन्होंने खेतों में पानी की सिंचाई के लिए ग्राम बघाड़ के नाले में डेम का निर्माण करने के निर्देश दिए हैं।
आयोजित चौपाल में ग्राम बघाड़ निवासी नवल सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किश्त की राशि का जारी नहीं होना बताया, जिससे उसका आवास भवन अपूर्ण है। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को मामले की जांच कर रोजगार सहायक ज्ञान सिंह सरौते को हटाने के निर्देश दिए और हितग्राही नवल सिंह के प्रधानमंत्री आवास भवन की तीसरी किश्त जारी करने को कहा है। इस दौरान ग्रामीणों ,द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से लाभांवित करने की मांग की गई। कलेक्टर रत्नाकर झा ने अधिकारियों को सभी पात्र किसानों को उक्त योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बघाड़ में संचालित स्कूल का भी जायजा लिया। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण करने को कहा है। इस अवसर पर ग्रामीणों एवं प्रा. शाला बघाड़ के छात्र-छात्राओं ने बताया कि शिक्षक लगातार स्कूल में अनुपस्थित रहते हैं। कलेक्टर झा ने इस पर कार्रवाई करते हुए शिक्षक गुलाब सिंह उरैती को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
आयोजित चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा बघाड़ और टिकरी टोला के बीच क्षतिग्रस्त पुल को दुरूस्त करने की मांग की गई। कलेक्टर ने उक्त पुल को तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने ग्राम दुनिया-बघाड़ में आयोजित चौपाल में लोगों से 15 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर झा ने सभी को टीकाकरण का महत्व बताते हुए शेष बचे हुए लोगों कोे शीघ्र ही टीकाकरण कराने की समझाईस दी है। चौपाल कार्यक्रम में ग्राम बघाड़ के युवाओं के द्वारा खेल मैदान एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की गई। कलेक्टर ने मनरेगा योजना से शासकीय भूमि को समतल कर खेल मैदान तैयार करने और खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीणों ने ग्राम दुनिया एवं बघाड़ को एक ग्राम पंचायत बनाकर सहकारी उचित मूल्य की दुकान खोलने की मांग की। कलेक्टर ने कहा कि दुनिया एवं बघाड़ को एक ग्राम पंचायत बनाकर ग्राम पंचायत में सहकारी उचित मूल्य की दुकान खोली जाएगी। जिससे ग्रामीणों को राशन के लिए अन्य पंचायतों में नहीं जाना पडे़गा।
दुनिया में लगी चौपाल –
इसके बाद ग्राम दुनिया में चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या के बारे में जानकारी ली गई। ग्रामीणों द्वारा पेयजल, शौचालय तथा आहार अनुदान योजना से लाभांवित करने की मांग की गई। कलेक्टर ने पेयजल एवं शौचालय सहित उक्त सभी योजनाओं से लाभांवित करने को कहा है। उन्होंने इसके बाद ग्राम सारसताल के स्टाॅप डेम का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सारसताल के स्टाॅप डेम में गेट लगाने के निर्देश दिए हैं।