शहपुरा के CSC परिसर में आवासीय भवनों का घटिया निर्माण : SDM ने की कार्यवाही

Listen to this article

जांच के बाद कालम तुडवाने के दिये निर्देश

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 फरवरी 2022, शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में डॉक्टर व नर्स स्टाफ के लिए नवीन आवासीय भवनों का निर्माण कार्य मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के द्वारा किया जा रहा है। जिसने 4 G Type ओैर 2 F Type क्वार्टर नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत लगभग पचासी लाख की लागत से निर्माणधीन है। जबलपुर की निर्माण कंपनी जेपी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भवन निर्माण में घटिया तरीके से गुणवत्ताहीन कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत मिलने पर SDM काजल जावला ने मौके पर जाकर देखा तो निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन तरीके से फाउंडेशन का कार्य करवाना पाया गया। वही ठेकेदार के द्वारा अस्पताल के सेपरेट बोर का उपयोग भवन निर्माण के लिए किया जा रहा है। जिस पर स्थानीय लोगों ने एसडीएम से शिकायत की थी। इस मामले पर SDM ने ठेकेदार के प्रतिनिधि को मौके पर जाकर अवगत कराया था कि इसके लिए सेपरेट मीटर लगाने तथा उसका भुगतान ठेकेदार को करने के लिए कहा था। इस सबके बाद भी ठेकेदार और जबाबदार विभाग हाउसिंग बोर्ड व स्वास्थ विभाग के अमले की मिलीभगत और लापरवाही के कारण गुणवत्ताहीन कार्य अंजाम दिया जा रहा था। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व काजल जावला ने वहां पर बन रहे कालम और फाउंडेशन की जांच करवाने के लिए सैपंल कलेक्ट करवाया, मां नर्मदा टेस्टिगं एवं रिसर्च लिबोटरीज जबलपुर में जांच करवाई गई, जिसकी जांच में कालम का मेटरियल फेल हो गया।

जांच में फेल कालम तुडवा कर पुनः बनवाने के दिये आदेश :-

SDM काजल जावला (आईएएस) के द्वारा 25 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेन्द्र शहपुरा के परिसर में निर्माणाधीन आवासीय परिसर का निरीक्षण किया। जिसमें भवन निर्माण में घटिया व गुणवत्ताहीन आवासीय परिसर का निर्माण करना पाया गया था। मौके पर ही ठेकेदार के द्वारा बनाये गये प्रयोगशाला में पांच ईट का सैंपल टेस्ट करवाया जो मौके पर ही फेल पाए गए थे। इसके बाद 31 जनवरी को स्थल पर NDP रिबाउंड हैमर टेस्ट कराया गया जिसमें जी टाईप भवन के कालम पूर्णतया फेल पाये गए। 30 जनवरी को कास्ट किये गये एम 20 कालम का एम 12 स्ट्रेथ पाया गया। जबकि एफ टाईप भवन के एम 20 कालम का एम 22 स्ट्रेथं पाया गया, जिससे जाहिर होता है भवन का गुणवत्ताहीन निर्माण हो रहा है। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने निम्न स्तर की गुणवत्ता की संरचना को हटवाकर DPR और इस्टीमेट के आधार पर गुणवत्तायुक्त कार्य करवाने केे लिए अनुविभागीय अधिकारी हाउसिंग बोर्ड डिण्डौरी को निर्देशित किया है। साथ ही एक सप्ताह में रिर्पोट पेश करने के लिए आदेशित किया है ।

स्वास्थ विभाग के घटिया निर्माण कार्य :

जिले में स्वास्थ विभाग के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और ठेकेदारों की मनमानी सामने आती रही है। किन्तु स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कभी भी इस ओर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से ठेकेदार पूरी तरह मनमानी कर घटिया निर्माण कार्य कर रहे है। वहीं जिले में ऐसे निर्माण कार्यों पर प्रशासन भी आंख बन्द किए रहता है, जिससे शासन के करोड़ों रुपयों की खुली होली खेली जा रही है। SDM शहपुरा द्वारा लगातार घटिया निर्माण कार्यों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की आमजन सराहना कर रही है। लोगों का मानना है कि जिले के अन्य क्षेत्रों में पदस्त अधिकारियों को भी अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए जिले में चल रहे घटिया निर्माण कार्यों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करनी चाहिए ताकि जिले में मनमानी कर रहे ठेकेदारो और निर्माण एजेंसी के भ्रष्ट अमले की कार्यप्रणाली में सुधार हो सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000