10 वर्ष पूर्व मृत महिला के नाम से बोल्डर बंडिंग कार्य स्वीकृत, राशि हुई आहरण
अमरपुर जनपद के अलोनी का मामला
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 6 फरवरी 2022, दस वर्ष पूर्व मृत महिला को हितग्राही मूलक योजना से वर्ष 2020 में लाभान्वित करने का मामला प्रकाश में आया हैं। बताया जाता हैं कि जनपद पंचायत अमरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अलौनी में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2020 में बोल्डर बंडिग व्यक्ति मूलक कार्य में मृत महिला को हितग्राही बनाकर मृतक को लाभान्वित कर दिया गया हैं।
बताया जाता हैं मृतक अघनी बाई पति छोटेलाल की मृत्यु 5-12- 11 को हो चुकी हैं, जिसके नाम से ग्राम पंचायत अलौनी की प्रधान लमिया बाई, सचिव माखन सिंह धुर्वे एवं रोजगार सहायक हरपाल सिंह की सांठगांठ से मृत महिला को हितग्राही बनाकर राशि खर्च कर दी गई हैं। नियम निर्देशों को दरकिनार करते हुए सांठगांठ से मृत महिला के नाम से कार्य का प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर कार्य को अंजाम दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्रामीणों द्वारा की गई थी। लेकिन शिकायत को लीपापोती कर दबाने का प्रयास किए जाने वाले चर्चा है क्योंकि अब तक इस मामले में किसी कार्यवाही का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है न ही प्रधान, सचिव एवं रोजगार सहायक के खिलाफ कोई कार्यवाही हो सकी हैं। जिसके कारण ग्राम पंचायत के प्रधान, सचिव एवं रोजगार सहायक के हौंसले और बुलंद हैं। यह भी बताया गया हैं कि इस ग्राम पंचायत की अनेकों शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई हैं, जिसकी लीपापोती कर जनपद के अधिकारियों द्वारा शिकायतों को रफा दफा कर भ्रष्टाचारियों को बचाया जा रहा हैं। बताया जाता हैं कि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी शिकायत की गई हैं।
इनका कहना हैं:-
“ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई हैं। जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को तीन दिवस के अंदर शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया हैं।
ए एस कुशराम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर