
मारुति शो रूम में गुंडागर्दी : पार्षद सैफी ख़ान पर अपराधिक प्रकरण दर्ज
323, 294, 506 के तहत मामला दर्ज
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 फरवरी 2022, सोमवार को मारुति शो रूम में जाकर शो रूम के मैनेजर और कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर गाली गलौज करते हुए जन से मारने की धमकी देते हुए गुंडई करने वाले डिंडोरी नगर परिषद के पार्षद सैफी ख़ान के विरुद्ध सत्यम रजक द्वारा की गई शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा प्रार्थी सत्यम रजक के चिकित्सकीय परीक्षण उपरांत भादंवि की धारा 323, 294, 506 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टीमेट चार्ज और पार्किंग चार्ज को जमा किए बगैर वाहन को ले जाने को लेकर विवाद किया गया था और पार्षद सैफी ख़ान ने जान से मारने की धमकी देते हुए मार-पीट की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना का वीडियो रिकार्डिंग वायरल हुई है जिसमें पार्षद हद से अधिक ताव में धक्का मुक्की करते हुए हंगामा करते हुए नज़र आ रहे है। जिले भर में एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि की हरकत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है। लोग मान रहे थे कि राजनीतिक दबाव में पार्षद के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं होगा किन्तु कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया विवेचना के बाद आवश्यक कठोर कार्यवाही अपराधी के विरूद्ध किए जाने के संकेत दिए है।