जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा: कलेक्टर
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 9 फरवरी 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत छोटे-छोटे मजरे टोलों को भी जोड़ा गया। उन्होंने जल जीवन मिशन के निर्माण कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।
विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्याें का नियमित रूप से माॅनीटरिंग करने को कहा। कलेक्टर झा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जल जीवन मिशन की बैठक में उक्त निर्देश दिए।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने बैठक में जल जीवन मिशन के कार्याें की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के संपूर्ण कार्याें को प्रारंभ किया जाए। उन्होंने निर्माण कार्याें की गुणवत्ता के लिए लगातार माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पाईपलाईन बिछाने का कार्य सावधानीपूर्वक करने को कहा। पाईपालाईन बिछाने के लिए सड़क या सीसी रोड को क्षतिग्रस्त न करने के निर्देश दिए। उन्होंने नल कनेक्शन में टोंटी अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए, जिससे पानी व्यर्थ न बहे। कलेक्टर झा ने पेयजल सप्लाई के लिए लगातार प्रवाहित होने वाले जल स्त्रोंतों का चयन करने को कहा, जिससे हमेशा जल आपूर्ति की जा सके।