फसल बीमा योजना की राशि वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की खुशामद करते दिखे विभागीय अधिकारी

Listen to this article

प्रचार-प्रसार के अभाव में किसानों की उपस्थिति रही नगण्य

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 फरवरी 2022, (प्रकाश मिश्रा) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रदेश मे फसल क्षति की सबसे बड़ी सहायता राशि वितरण कार्यक्रम, जिले में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और प्रचार-प्रसार की कमी के चलते फीका नजर आया। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले विभागीय अधिकारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों की खुशामद करते नजर आए। दरअसल कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे जहां कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सांकेतिक तौर पर हितग्राहियों को चेकों का वितरण किया गया ।उसके बाद कार्यक्रम के मध्य में अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे जिनसे भी अधिकारियों ने मंच से दोबारा उन्ही हितग्राहियों को चेकों का वितरण करवा कर वाहवाही लूटते हुए खुशामद करने का प्रयास किया।

किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 6457 कृषकों को 3 करोड़ 45 लाख दावा राशि का वितरण करना बताया गया । जिसमें सांकेतिक रूप से मंच के माध्यम से 05 कृषकों रामकुमार पिता मोह सिंह को 92726 रु, रवनु सिंह पिता फूंदीलाल को 66321 रु, जगदीश ठाकुर पिता जयपाल को 60182, राम बाई पति केहर सिंह को 48449 रु और साम्हर सिंह पिता 43311 रु दावा राशि का वितरण किया गया।

मीडिया को रखा कार्यक्रम से दूर नहीं दी जानकारी

प्रदेश स्तर के बड़े कार्यक्रम का आयोजन जिले में किया गया किंतु बड़ी बात यह रही कि इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी से मीडिया को अवगत तक नहीं कराया गया। जबकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश भर के किसानों को बड़ी सहायता से लाभान्वित कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसानों को फसल बीमा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, महेश पाराशर, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम,भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपुत, दशरथ सिंह राठौर, जय सिंह मरावी, कीर्ति गुप्ता, शक्ति परस्ते, स्नेहलता ठाकुर, इंद्रपाल बबलू सोनपाली मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000