बाघ और तेंदुआ में समझाया अंतर, गारा मुआवजा की दी जानकारी
डिंडोरी रेंज में अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी,13 फरवरी 2022, रविवार को सामान्य वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्र डिंडोरी के बसनिया के जंगल में दो चरणों मे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी के 120 से अधिक विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय के शिक्षकगण और वनग्राम बसनिया के गणमान्य ग्रामीण शामिल हुए।
अनुभूति कार्यक्रम के प्रथम चरण में अनुभूति कार्यक्रम के उद्देश्य, सयुंक्त वन प्रबंधन, वन विभाग की कार्यशैली, प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को पक्षी दर्शन, विभिन्न प्रकार के वृक्षों की पहचान और उनके वैज्ञानिक नाम तथा औषधीय गुण की जानकारियाँ प्रदान की गईं। इस दौरान विद्यार्थियों को जंगल में बाघ द्वारा पालतू मवेशियों का गारा (शिकार,निवाला) किए जाने पर क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन करने की जानकारी देकर संरक्षित वन्य जीव को किसी प्रकार से हानि नही पहुंचाने की हिदायत भी दी गई। वन अमले ने तेंदुए और बाघ में अंतर बतलाते हुये मादा बाघ एवम् नर बाघ के पग मार्क के जरिये अंतर पहचानने सहित वन्य जीवों की उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने संबंधी अन्य संकेतों, आवाज और चिन्हों से बच्चों को अवगत कराया गया। इसके अलावा बच्चों और उपस्थितजनों की जंगलों और वन विभाग से संबंधित शंकाओं का समाधान किया गया।
आयोजन के द्वितीय चरण में चित्रकला प्रतियोगिता, एवं जैव विविधता से जुड़े सवाल जबाब के माध्यम से बच्चों के कौशल का परीक्षण किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यार्थियों के साथ वन अमले ने संयुक्त फ़ोटो ली। आयोजन के दौरान रेंजर भाग्यशाली सिंह, डिप्टी रेंजर प्रमोद पाटिल सहित वन अमला व विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।