Board Exam : भिंड में कोचिंग संचालक नजरबंद, श्योपुर में उत्तर पुस्तिका चोरी
जनपथ टुडे, ग्वालियर, 18 फरवरी 2022, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एग्जामिनेशन द्वारा कक्षा 12 हाई सेकेंडरी कक्षा 10 हाई स्कूल की परीक्षा शुरू हो गई है। भिंड में जिला शिक्षा अधिकारी ने नकल कराने वाले प्राइवेट कोचिंग शिक्षकों को नजरबंद कराने के आदेश जारी किए हैं। जबकि श्योपुर में परीक्षा के पहले ही दिन 2000 उत्तर पुस्तिका चोरी हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंड में जिला शिक्षा अधिकारी हरी भवन सिंह तोमर ने शिक्षा विभाग के सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि वह अपने क्षेत्र में ऐसे कोचिंग संचालकों को चिन्हित करें जो नकल कराते आए हैं या फिर नकल कराने की गारंटी के साथ कोचिंग में बच्चो को एडमिशन देते है। इनकी सूची एसडीएम को सौंप कर परीक्षा के समय इन सभी शिक्षकों को नज़र बंद रखने का निवेदन करें।
2000 उत्तर पुस्तिका चोरी
खुली नकल के लिए कुख्यात श्योपुर जिले में परीक्षा के पहले दिन ही हड़कंप मच गया। पेपर शुरू होने से पहले 2000 उत्तर पुस्तिका चोरी हो गई। बताया गया है कि विजयपुर तहसील के लिए आई परीक्षा सामग्री में चोरी का मामला सामने आया है। उत्कृष्ट विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र क्रमांक 121005 से कक्षा दसवीं की परीक्षाओं के लिए आई पूरी कॉपियां गायब हो गई।
नकल के लिए बदनाम है चंबल संभाग
मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के लिए चंबल संभाग लंबे समय से बदनाम रहा है। नकल रोकना यहां प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती होता है। कुछ स्कूल और कोचिंग संस्थान ऐसे हैं जहां पास कराने की गारंटी के साथ एडमिशन दिया जाता है। नकल कराने क्षेत्र में माफिया हावी रहते है जो हत्या जैसे गंभीर अपराध तक क्षेत्र में नकल को लेकर कर चुके है। गौरतलब है कि मुरैना और श्योपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली तक के छात्र बोर्ड परीक्षा पास करने नकल माफियाओं के माध्यम से परीक्षाओं में शामिल होते है। इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के काफी प्रयास हो रहे है फिर भी यह सिलसिला पूरी तरह से रूक नहीं पाया है। इस कारोबार में विभागीय लोगों की संलिप्तता और राजनैतिक दबाव भी दिखाई देता है।