आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अंतिम सूची पर दावा/आपत्ति, 21 फरवरी तक आमंत्रित

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 17 फरवरी 2022, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग करंजिया जिला डिंडौरी ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं के रिक्त पदों के चयन/नियुक्ति के लिए विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है।

जारी सूची के मुताबिक कार्यकर्ता पद के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र कुठहर टोला में कुमारी धानवती मरावी, आंगनबाड़ी केन्द्र लदरादादर में श्रीमती जानकी बाई, आंगनबाड़ी केन्द्र बर्थना में श्रीमती सुषीला, आंगनबाड़ी केन्द्र डोंगरीटोला में कुमारी सरिता मार्को, आंगनबाड़ी केन्द्र बरबसपुर में श्रीमती सुनीता, आंगनबाड़ी केन्द्र पाटन रैयत में श्रीमती वंदना बाई अहिरवार, आंगनबाडी केन्द्र चकमी रैयत में श्रीमती कौशल्या, आंगनबाड़ी केन्द्र मनकी में श्रीमती संगीता बाई, आंगनबाडी केन्द्र मूसामुंडी माल में श्रीमती अरूणा महोबे, आंगनबाडी केन्द्र खारीडीह में श्रीमती रामप्यारी, आंगनबाडी केन्द्र इंद्रा कालोनी में श्रीमती वर्षा अहिरवार, आंगनबाड़ी केन्द्र पण्डरी टोला में कुमारी रामबाई, आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूल टोला में श्रीमती दिव्या भारती उईके, आंगनबाड़ी केन्द्र मेढाखार में श्रीमती ज्योति, आंगनबाड़ी केन्द्र बगडबरी में श्रीमती परमिला तथा आंगनबाड़ी केन्द्र पनकू टोला में मिनी कार्यकर्ता के लिए श्रीमती रामकली बैगा का अंतिम रूप से चयन किया गया है।

परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग करंजिया ने अंतिम सूची के विरूद्ध 21 फरवरी 2022 तक कार्यालयीन समय में (अवकाश दिवस छोड़कर) दावे/आपत्ति मान्य किया जाएगा। निर्धारित समयावधि के पश्चात आपत्ति मान्य नहीं होगी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000