अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम संपन्न
जन शिक्षण संस्थान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन
जनपथ टुडे, 22 फरवरी 2022, डिंडोरी, मातृभाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम और संस्कृति की सजीव संवाहक होती है। व्यक्तित्व के निर्माण, विकास और उसकी सामाजिक व सांस्कृतिक पहचान बनाती है ,भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जागरूकता फैलाने और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 21 फरवरी का दिन दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता हैl बहुभाषावाद भारतीय संस्कृति का मूल भाव है। यहां की भाषाओं में परस्पर संबंध भी हैं, यह बात संस्थान के निदेशक दिवाकर द्विवेदी ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास शहपुरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर विचार व्यक्त कर करते हुए कही। मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता उइके ने कहा कि भारत में भाषिक बहुलता आज भी सामाजिक बर्ताव का एक अहम हिस्सा है एक ही समुदाय के सदस्यों द्वारा भी घर, बाहर, कार्यालय और बाजार जैसे विभिन्न संदर्भों में अलग-अलग भाषाओं का उपयोग किया जाता रहा है। बच्चा अपनी भाषा में ज्यादा सीखता है जो जन्म के समय से बोली जाने वाली भाषा मातृभाषा होती है।
कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि बहुत हद तक भारत में भाषा की बहुलता समाज की एक स्वाभाविक स्थिति थी पर दुर्भाग्यवश भारतीय भाषाओं की समृद्ध दुनिया अंग्रेजी के आगे हाशिए पर बिठा दी गई है। भारत में सामाजिक न्याय क्षमता और अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करना अभी अंग्रेजी से संभव नहीं हो सका है। आज सबके मन में यह विश्वास घर कर गया है कि अंग्रेजी बोलने वाला व्यक्ति अधिक समझदार होता है l श्रीमती शोभना उससराठे ने कहा कि हमें मातृभाषा को बढ़ाना देना चाहिए। मंत्रालय के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के संयुक्त तत्वाधान में जिले के समस्त कस्तूरबा छात्रावास में संस्थान के अधिकारियों अरुण कुमार दुबे, अभिषेक चौराहा, श्रीमती रीता मिश्रा, सुनील कुमार झारिया,श्रीमती मिथिलेश परस्ते एवं रिसोर्स पर्सन कृष्ण कुमार गर्ग के निर्देशन में किया गया ।
छात्रावास के छात्राओं द्वारा निबंध के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन छात्रावास अधीक्षकों द्वारा किया जाकर छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सूची कार्यालय को प्रस्तुत की गई सफल छात्राओं को सम्मान – प्रमाण पत्र अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन अभिषेक अग्रवाल ने किया। अंत में प्रशिक्षक पूजा कश्यप ने उपस्थित माननीय एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्थान के रिसोर्स पर्सन हरिओम गौतम, अरुण झारिया, श्रीमती शोभना उसराठे, कु.खुशबू साहू, पूजा बनवासी, सुरभि गुप्ता अपने लाभार्थियों के साथ उपस्थित रहीं।