यूक्रेन में फंसे छात्र के पिता से केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने बात कर दिलाया भरोसा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 फरवरी 2022, स्थानीय सांसद व केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने आज यूक्रेन खारकीव में फंसे डिंडोरी के निवासी सबुज विश्वास के पिता एस के विश्वास से फोन पर चर्चा की। उन्होंने छात्र सबुज के युद्ध क्षेत्र में फंसे होने के कारण चिंतित परिवार को भरोसा दिलाया कि आपके बेटे को सुरिक्षत भारत लाया जायेगा।
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे नागरिकों को भारत लाए जाने के प्रयासों से अवगत कराते हुए कहा। आप चिंतित न हो भारत सरकार देश के सभी नागरिकों को सुरक्षित देश वापसी के लिए प्रयास कर रही है। मैं भी इस मामले से संबंधित अधिकारियों से संपर्क में हूं वहीं उन्होंने जिले के अधिकारियों को परिवार के संपर्क में रहते हुए उनकी यथासंभव मदद के निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री से चर्चा के बाद यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहे छात्र के परिजनों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा है मंत्री महोदय के आश्वासन से वे पूरी तरह से संतुष्ट है।