“मां” को “नर्मदा परिक्रमा” कराने निकले बेटे
अमरपुर के प्रतिष्ठित संजय चंद्रौल व मनोज पाठक ने शुरू के यात्रा
जनपथ टुडे,,डिण्डौरी, 2 मार्च 2022, युग भले ही बदल रहा है, आधुनिकता का प्रभाव लोगों पर अधिक है, फिर भी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराए और संस्कार अब भी बरकरार है। कुछ प्रेरणादायक प्रयास और कृत्य आज भी देखने को मिल जाते है जो हमारे सुद्रण धर्म और संस्कारों की मिशाल पेश करते है।
ऐसा ही देखने को मिला ब्लाक मुख्यालय अमरपुर स्थित नर्मदा मंदिर में, जहां नगर के दो बेटे अपनी बुजुर्ग माताओं को नर्मदा परिक्रमा कराने 3500 किलोमीटर लम्बी मां नर्मदा की परिक्रमा कराने का संकल्प लेकर अपनी माताओं की इच्छा पूरी कराने निकल पड़े हैं।
बताया गया कि नगर के व्यवसाई संजय चंद्रौल व मनोज पाठक अपनी माताओं की नर्मदा परिक्रमा की इच्छा को पूरा कराने कार द्वारा परिक्रमा के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही वे लोगो को जल संरक्षण के लिए जागरूक करना चाहते थे।
कार से पूरी करेंगे परिक्रमा
इन्होने यात्रा के पूर्व जानकारी देते हुए बताया कि 3500 किलोमीटर की परिक्रमा पूरा परिवार कार से करेगा। सर्वप्रथम नर्मदा स्थिति रमपुरी घाट से जल उठाते हुए, रामनगर होते हुए निकलेंगे। माता सरस्वती पाठक कहती हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इस जन्म में नर्मदा परिक्रमा कर पाएंंगी। लेकिन आज उनके बेटे को वजह से मां नर्मदा की परिक्रमा कर पा रही हैं। संजय चंद्रौल का कहना है कि मां ने नर्मदा परिक्रमा की इच्छा जताई और हम लोग मां नर्मदा परिक्रमा के लिए निकल पड़े। अनिल मिश्रा, आकाश नामदेव, संजय जंघेला, विजय चंद्रोल, राममिलन यादव, शैंकी चंद्रोल आदि लोगों ने नारियल एवं सामग्री अर्पित कर इन्हें परिक्रमा हेतु विदा किया।