
मेजबान गुरूमगांव रहा उपविजेता, दुबसरा बना विजेता
गुरूमगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 मार्च 2022, बजाग विकासखंड अंतर्गत ग्राम गुरूमगांव में स्व.संतोष मरावी की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को किया गया। पिछले एक माह से चल रही इस अंतरजिला प्रतियोगिता में लगभग 35 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच मेजबान गुरूमगांव और दुबसरा बेनीबारी के बीच खेला गया। कड़ी टक्कर के इस मुकाबले में दुबसरा ने फाइनल पर कब्जा किया। जबकि गुरूमगांव को उपविजेता ट्राफी से ही संतोष करना पड़ा। दोनों टीमो को मुख्यअतिथि रुदेश परस्ते अध्यक्ष जनपद पंचायत बजाग, श्रीमति हीरा देवी परस्ते जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी डिण्डौरी, समीति अध्यक्ष मंगल पेन्द्रों, राजेन्द आर्मो, महेश पड़वार, पुन्नेलाल धारवैया, अवध विश्वकर्मा ने पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। विजेता दुबसरा को ट्राफी और नगद 12 हजार तथा उपविजेता गुरूमगांव को 6 हजार की राशि के साथ ट्राफी प्रदान की गई है।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर गुरुवार को छत्तीसगढ़ लोककला गीतों की प्रस्तुति भी दी गई।