जल्दाबौना में अनुभूति कैंप, छात्र छात्राओं को वनों के प्रति किया गया जागरूक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 मार्च 2022, सोमवार को जल्दा बौना माध्यमिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं को अनुभूति कार्यक्रम अन्तर्गत वन अधिकारियों की उपस्थिति में जलदाबौना वनक्षेत्र का भ्रमण करवाया गया और वनों से संबंधित विभिन्न जानकारियां देते हुए वनों के प्रति जागरूक किया गया।
वन अमले ने बालक बालिकाओं को जंगल और जंगली जानवरों के महत्व की जानकारी प्रदान की, घरेलू ईंधन निस्तार हेतु हरे भरे बृक्षों को काटने की जगह जंगल मे बेकार पड़ी सूखी लकड़ी के उपयोग की जानकारी देते हुए उन्हें वनों के प्रति जागरूक किया। वन अधिकारियों ने छात्र छात्राओं को वन और वन्यप्राणियों के साथ सकारात्मक रवैया अपनाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य, सयुंक्त वन प्रबंधन, वन विभाग के कार्य, प्राकृतिक वातावरण में जीव और पक्षी दर्शन, विभिन्न प्रकार के वृक्षों की पहचान, उनके वैज्ञानिक नाम तथा औषधीय गुण की जानकारियाँ भी इस दौरान प्रदान की गईं।
इसके साथ चित्रकला प्रतियोगिता, पर्यावरण से संबंधित गीत के माध्यम से छात्राओं के ज्ञान को परखा गया। बालक बालिकाओं में वनों के विषय में जानकारियों से संबंधित प्रश्नों की प्रतियोगिता की गई जिसने सही जवाब और जानकारी देने वाले छात्रों, तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को शील्ड और पुरस्कार देकर वन विभाग द्वारा प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सभी छात्र छात्राओं के सात उपस्थित विभागीय अमले के भोजन की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शाला के छात्र छात्राएं के साथ जल्दा बोना शाला के प्राचार्य भगत सिंह मरकाम हिरन सिंह धुर्वे जयंत कुमार धुर्वे शोभाराम ठाकुर गोविंद कुमार बनवासी भगत चंदेल, के. आर. सैयाम, छात्रावास अधीक्षक लखन उइके कमल किशोर यादव आदि जल्दा बोना में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में शामिल हुए।