संबल योजना के तहत राशि न मिलने, जनपद के बाबू द्वारा परेशान करने की शिकायत करने भुखन सिंह पहुंचे जनसुनवाई में
धर्मेंद्र मानिकपुरी :-
करंजिया जनपद में बाबू राज
जनपद टुडे, डिंडोरी, 8 मार्च 2022, मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल योजना) के तहत राशि न मिलने लेकर पहुंचे भूखन सिंह धुर्वे पिता गंगा सिंह उम्र 75 वर्ष जाति गोड निवासी ग्राम बोदर करंजिया अपनी शिकायत करने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।
दिए गए आवेदन के अनुसार उनकी पत्नि रामबाई की दिनांक 24.05.2019 को सामान्य मृत्यु हो गई है जिसकी मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत आवेदक जनपद पंचायत करंजिया में सहायता राशि के लिए दिया था। जो कि स्वीकृत हो गया है जिसकी राशि 2,00,000 रू है। जिसका आदेश के 111748 दिनांक 30.06.2019 को स्वीकृत हुआ है। जिसका श्रमिक आई डी न 110110853 है एवं इसके पश्चात जनपद पंचायत करजिया अधिकारी द्वारा मृत्यु की डिजीटल स्वीकृत आदेश भी दिया गया है।
लेकिन जनपद पंचायत करजिया के बड़े बाबू जय सिंह नेताम लेखापाल के द्वारा मेरे खाते में पैसा नहीं डाला जा रहा है। जबकि भोपाल से जनपद पंचायत के खाते में राशि आ चुकी है। गुमराह करने के लिये नेताम बाबू के द्वारा डिजीटल आदेश जारी किया गया है जो 1 आदेश के 1077 ज.पं 2021 करंजिया दिनांक 11.08.2021 2 आदेश दिनांक 20/01/ 2022 परन्तु आज दिनांक तक मेरे खाते में पैसा नहीं आ रहा है। नेताम बाबू को बोलने पर कहा जाता है कि तुम्हे जहां आवेदन करना है कर लो में निपट लूगा। मै मजदूर एवं कृषक वर्ग का व्यक्ति हू मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। नेताम बाबू द्वारा मुझे घुमाया फिराया जा रहा जिससे में परेशान हूं जिससे मेरी मानसिक स्थिति खराब हो रही है। जनपद पंचायत करजिया के बड़े बाबू के ऊपर कार्यवाही कर मुझ आवेदक को मेरी पत्नि की सामान्य मृत्यु का सहायता राशि दिलाये जाने की कृपा करें ।
आवेदक द्वारा जनपद के बाबू पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्यवाही की भी मांग की गई है।