बैंक अधिकारी ने KYC से निकाला महिला आरक्षक का नंबर, भेजी आपत्तिजनक पोस्ट

Listen to this article

गलत नियत से लगातार पीछा करने का भी आरोप

SP से की गई शिकायत

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 मार्च 2022, जिला मुख्यालय के खनूजा कॉलोनी रोड पर संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा (SBI) के एक अधिकारी पर महिला आरक्षक ने मोबाइल पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और गलत नियत से बार-बार पीछा करने के आरोप लगाए हैं। इस बाबत महिला आरक्षक कोतवाली पहुंची, लेकिन यहां कार्यवाही नहीं होने की दशा में महिला आरक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले की लिखित शिकायत की है।

शिकायत के मुताबिक महिला पुलिसकर्मी ने बतलाया है कि वह आरक्षक के पद पर महिला थाना में तैनात है। जिसका खाता SBI शाखा खनूजा कॉलोनी में संचालित है। जहां पदस्थ लिपिक नरेंद्र चावड़ा ने महिला आरक्षक के BANK KYC से उसका मोबाइल नंबर निकाल लिया और 30 दिसंबर 2021 से नरेंद्र ने महिला को आपत्तिजनक पोस्ट भेजने शुरू कर दी। इस दौरान बैंक अधिकारी लगातार महिला पुलिसकर्मी को प्रपोज करके गलत नियत से पीछा करता रहा। निरंतर हो रही इस हरकत से नाराज महिला आरक्षक ने बैंक अधिकारी नरेंद्र को सुधार हेतु चेतावनी भी दी थी। बावजूद इसके नरेंद्र के व्यवहार में सुधार नहीं हुआ और वह महिला आरक्षक को परेशान करता रहा। जिससे तंग आकर महिला आरक्षक ने बुधवार को कोतवाली में शिकायत करने पहुंची, लेकिन यहाँ कथित दबाब के चलते उसकी शिकायत दर्ज नही की गई। जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने SP OFFICE में लिखित शिकायत की है। पूरे मसले पर SP संजय सिंह ने निष्पक्ष जांच उपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की का भरोसा दिया है। वहीं उन्होंने किसी भी दबाब की बात को सिरे से नकारा है। इस बाबद नागरिकों का कहना है कि जब महिला आरक्षक ही प्रताड़ित हैं और इनकी ही सुनवाई नही हो रही तो सामान्य महिलाओं का क्या हाल होगा इस तरह की हरकतों से जिले में महिलाएं कितनी सुरक्षित है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000