NSS का सात दिवसीय शिविर प्रारंभ,हिनौता ग्राम में आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 मार्च 2022, भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के माध्यम से जनजागरूकता, पर्यावण संरक्षण और सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन के उद्देश्य को लेकर बुधवार से हिनौता ग्राम में सात दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन प्रारंभ हो गया है।व्यक्तित्व के विकास की मंशा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चंद्र विजय महाविद्यालय के द्वारा गोद ग्राम हिनौता में सरपंच श्रीमती कमला पुशाम, विशिष्ट अतिथि दिगंबर सिंह परस्ते,डॉ. अनिता मेश्राम की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।इस दौरान महाविद्यालय डॉ राशि गौतम, डॉ विनोद पटेल, प्रोफेसर अकरम खान, रजनी कुम्हरे, बृजेश सिंह धुर्वे और इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आईसी परणा, कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पूजा धुर्वे वा सहयोगी क्रीड़ा अधिकारी उमेश मरावी,प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शिक्षक शिव प्रसाद उरैती, ग्रामीणजन के साथ NSS स्वयं सेवक सतपाल सिंह पंद्राम,योगेश तेकाम,पंचम धुर्वे, चंद्रभान पट्टा,रवि राजपूत, भुजराज मार्को, अरविंद वाटिया, शोभित सिंह, राजकुमार धुर्वे, दीवेश नामदेव, निदा खान,तायबा परवीन,सरिता, सेजल,भानवती , पूनम,नेहा,अंजली परस्ते मौजूद रहे।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के पश्चात डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम शिविर में पहुंचे।जिनका स्वागत NSS का बैच लगाकर किया गया।इस दौरान विधायक ने स्वयंसेवकों को विद्यार्थी जीवन में अनुशासन,समाज सेवा,देश सेवा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया गया।