
दूरस्थ वनग्राम अज़गर उप स्वास्थ्य केन्द्र में “डॉक्टर्स फॉर यू” द्वारा आयोजित हुआ हेल्थ कैम्प अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 मार्च 2022, सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दूरस्थ वनग्राम अज़गर में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में “डॉक्टर्स फॉर यू” के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
स्वास्थ्य शिविर में 40 से ज्यादा महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं गर्भवस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं एवं जच्चा बच्चा की सुरक्षा हेतु आवश्यक सुझाव दिये गए। स्वास्थ्य शिविर में बुजुर्ग महिलाओं एवं बालिकाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस अवसर पर अजगर (HSC) स्वस्थ केंद्र की (CHO) CENTER HEALTH OFFICER रक्षा तेकाम, डॉक्टर्स फॉर यू से डॉ.भरत अजहर, छगन, भीकम, संजुलता, अर्चना एवं आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मुख्यरूप से उपस्थित रहें।