
शा. महाविद्यालय अमरपुर में आयोजित रासेयो शिविर में योग और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 12 मार्च 2022, नवीन शासकीय महाविद्यालय अमरपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में शनिवार को प्राचार्य संदीप सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में छात्र छात्राओं के साथ समस्त स्टाफ को संस्था के क्रीड़ा अधिकारी सचिन तिवारी द्वारा योग के विभिन्न आसन कराए गए। साथ ही जीवन में योग के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और सभी को अपने दैनिक जीवन में योग करने की सलाह देते हुए कहा गया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास रहता हैं।
शिविर के दूसरे चरण में अमरपुर चिकित्सालय में कार्यरत डॉ गायत्री श्याम एवं हेड नर्स समीना बानो के द्वारा स्वास्थ्य एवं हाइजीनिक से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। एवं छात्र छात्राओं ने उनसे अपने मन में जो सवाल उपस्थित थे उनके बारे में सवाल किया एवं उन्होंने छात्र-छात्राओं के सवालों का समाधान किया। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रूपेंद्र बरकड़े एवं संस्था के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।