रोजगार सहायकों ने ज्ञापन सौंपा, मांग पूरी नहीं होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने का एलान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 मार्च 2022, ग्राम रोजगार सहायक संघ डिण्डौरी के द्वारा वर्ष 2010 से लगातार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देता आ रहा है। किन्तु अब तक शासन द्वारा मांगों पर अमल नहीं किया जा गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर 8 सूत्रीय मांगों को पुनः शासन के सामने रखा गया है।
मनरेगा और पीएम आवास के अतिरिक्त अन्य कार्य कराए जाने का संघ ने विरोध किया। वहीं मानदेय बढ़ाकर 30000/- रुपए मासिक, प्रधानमंत्री आवास वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक पूर्ण आवासों के भौतिक सत्यापन में ग्राम रोजगार सहायक के ऊपर कार्यवाही न करते हुये हितग्राही के ऊपर किए जाने । ग्राम पंचायत पिपरिया जनपद पंचायत बजाग के रोजगार सहायक को बहाल किया जाये। दुर्घटना बीमा एवं मृत रोजगार सहायक के परिवार को आर्थिक सहायता 5 लाख रूपये दी जावे। उक्त माँग 2 दिवस में पूरी नहीं होने पर मजबूर ग्राम रोजगार सहायक संघ सामूहिक अवकाश पर चला जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में रोजगार सहायक उपस्थित रहे हैं।