पुलिस कर्मी के विरुद्ध F.I.R., बैंक अधिकारी के साथ मारपीट,गालीगलौच के आरोप
गैरजमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 मार्च 2022, बैंक अधिकारी के साथ मारपीट और गुंडागर्दी के आरोप में एक पुलिसकर्मी के विरुद्ध बुधवार को कोतवाली थाना में गैरजमानती धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया है। आरोपी पुलिसकर्मी प्रेम प्रकाश उर्फ डेविड जिला पुलिस बल में वाहन चालक आरक्षक के पद पर तैनात है। आरोपी Police Man को SP संजय सिंह ने सस्पेंड कर दिया है और पुलिस कर्मी के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा खनूजा कॉलोनी में पदस्थ बैंक अधिकारी नरेन्द्र चावड़ा पिता स्व. जय प्रकाश उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम अगार पर CISF कैम्प के पास थाना फतरास जिला धनबाद (झारखण्ड) ने कोतवाली में बुधवार को शिकायत दर्ज करवाई है, कि वह प्रतिदिन की भांति दिनांक 9 मार्च को शाखा प्रबंधक के आदेश पर कार्यालीन कार्य से रोकड लेकर शहपुरा गया था और दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास वापस आकर वरिष्ठ बैंक अधिकारी को रिपोर्ट करने शाखा के अंदर आया ही था। इसी दौरान पुलिस की वर्दी में प्रेम प्रकाश उर्फ डेविड ने नरेंद्र को शाखा से बाहर बुलाया और अचानक गाली गलौच करते हुए मारपीट और जबरन घसीटने की वारदात को अंजाम दे दिया।शिकायत के मुताबिक पुलिस कर्मी ने नरेंद्र को मेहदवानी थाना के शासकीय वाहन में जबरदस्ती बैठाकर गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कोतवाली ले गया। पीड़ित नरेंद्र ने कार्यालीन डियूटी के दौरान अनुचित तरीके से स्थापित कानून और विधि का पालन न करने, शासकीय मशीनरी के दुरुपयोग के भी आरोप पुलिस कर्मी प्रेम उर्फ डेविड पर लगाये हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर POLICE MAN के विरुद्ध धारा 342, 294, 323, 332, 506 के तहत मामला कायम कर लिया है।