शासकीय महाविद्यालय मेहंदवानी में युवा संसद का आयोजन किया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 मार्च 2022, शनिवार को शासकीय महाविद्यालय, मेंहदवानी में युवा संसद का मंचन, पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ युवा संसद का मंचन कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर लेख राम कुर्मी, सुश्री माया कनासे, डॉ अलका अवस्थी, के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसने बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र गया प्रसाद चक्रवर्ती राष्ट्रपति के पद पर आसीन होकर युवा संसद मंचन को संबोधित किया और लोकसभा अध्यक्ष के पद के रूप में मनोज कुमार चक्रवर्ती युवा संसद मंचन का कार्यक्रम का सफल संचालन किया। संसद में सभापति के रूप में ममता साहू BA प्रथम वर्ष, राज्यसभा के विपक्ष नेता के रूप में ओम कुमारी साहू, सदन का नेता लोकसभा सदस्य के रूप में मातेश्वरी साहू, इसके साथ विपक्ष में करन गवले, भानु प्रसाद गवले, शिव कुमार मरावी, जय सिंह मरावी, पवन सामरथ, सुरेंद्र पूसाम एवं पक्ष में सिमरन खान, राजकुमार उद्दे, सावित्री साहू, प्रियंका उद्दे, प्रेम शंकर साहू, सोनम साहू, शिवकुमारी साहू, नन्हीं मरकाम, राधा उरवे एवं समस्त मंत्री गढ़ के रूप में उपस्थित रहे।
इस युवा संसद मंच कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम अति सराहनीय रहा।