अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद भी सहकारिता विभाग के अधिकारियों के संरक्षण के चलते नहीं हुई कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 मार्च 2022, चीता खोदरी नाला बांध मत्स्य सहकरिता समिति खाल्ले भवरखण्डी के अध्यक्ष को अलग करने की मांग समिति के सदस्यों द्वारा की जनसुनवाई ने शिकायत कर की गई।
जानकारी के अनुसार समिति के सदस्यों का आरोप है कि समिति के अध्यक्ष भारत सिंह उइके के द्वारा सदस्यों को आय व्यय की जानकारी नहीं दी जाती, संचालक मण्डल की बैठक भी नहीं बुलाई जाती। मन चाहे ढंग से समिति की राशी खर्च करने के कारण समस्त सदस्यों द्वारा उन्हें पद से प्रथक करने का प्रस्ताव बहुमत से पारित कर इसकी जानकारी सहकारिता विभाग को दी गई तब भी अध्यक्ष को पद से नहीं हटाया गया। सहकारिता के अधिकारियों द्वारा अध्यक्ष को हटाने के नए दिशा निर्देश बताए गए जिस पर कार्यवाही कर सभी सदस्यों द्वारा पुनः अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर कार्यवाही हेतु सहकारिता विभाग को जानकारी दी गई तब भी विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है।
जबकि सदस्यों द्वारा इस सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर 8/12/2021 को अविश्वास का प्रस्ताव पारित कर अधिकारियों को पुनः जानकारी प्रेषित की जा चुकी है। तब भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं गई। अध्यक्ष द्वारा की जा रही मनमानी और अधिकारियों के संरक्षण के चलते कार्यवाही नहीं होने की शिकायत समिति के सदस्यों ने जनसुनवाई में प्रेषित कर जिला कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की गई है।