
नल में नहीं पानी का प्रेशर, नगर परिषद का अमला मेन लाइन में टुल्लू पम्प लगाने की दे रहा सलाह
डिंडोरी के वार्ड क्रमांक 13 का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 मार्च 2022, जिला मुख्यालय में जल संकट को लेकर आमजन परेशान है वहीं नगर परिषद से लेकर जनसुनवाई तक शिकायत करने के बाद भी आमजन को राहत नहीं मिल पा रही है वहीं उल्टा नगर परिषद के जल आपूर्ति करने वाले कर्मचारी ही आमजन को टुल्लू पम्प लगाने की सलाह दे रहे है। नवंबर में वार्ड क्रमांक 13 के बालेंदु सिंह ने नल में प्रेसर नहीं आने और पानी नहीं मिल पाने की शिकायत जनसुनवाई में परेशानी से निजाद पाने की थी किन्तु उनकी समस्या का कोई हल पिछले चार माह में न निकलने से वे फिर कलेक्टर के सामने अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।
जनसुनवाई में की गई शिकायत के अनुसार नगर परिषद वार्ड क्रमांक 13 पुरानी डिंडोरी में नल में प्रेशर कम रहने के कारण बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या की प्लम्बर सहित नगर परिषद के जल सप्लाई कर्मचारी को लगातार सूचित किया जा रहा है किन्तु उनके द्वारा पाईप लाईन में प्रेशर बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया, उल्टा हमें पाईप लाईन के कनेक्शन में मोटर लगाने की सलाह दी जाती है। इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा पूर्व में भी जनसुनवाई में दिनांक 23-11-21 आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है। जिसमें आधा-अधुरी कार्य किया गया है और समस्या अब भी वैसी ही बनी हुई है। अतः पुनः समस्या के हल हेतु आवेदन प्रस्तुत कर जेल संकट से निजाद दिलाने की मांग बालेंदु सिंह ने की है।