
कनईसांग तिराहे पर पलटी कार, पांच घायल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 मार्च 2022, उज्जैन से अमरकंटक घूमने गए पर्यटकों की ओमनी कार अमरकंटक से लौटते समय जिला मुख्यालय के नजदीक जबलपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग पर कनाईसांग तिराहे के पास नियंत्रण खो बैठी जिससे वाहन पलट गया। वाहन चालक आकाश कुमार मालवीय 25 साल, रमेश मालवीय 50 साल, तराना उज्जैन निवासी सहित वाहन में सवार पांच लोगों को चोट आई है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।