भाजपा विधायकों को ठग का राज्यपाल के नाम से फोन कर पैसे मांगे गए
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 25.02.2020
इन विधायकों काे अलग-अलग काॅल किए और उनसे 7-7 लाख रुपए आरटीजीएस करने काे कहा
सागर/भोपाल – नेता प्रतिपक्ष एवं रहली विधायक गाेपाल भार्गव, भोपाल के हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा समेत भाजपा के सागर, नरयावली और बीना विधायक को राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर सायबर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। ओडिशा से एक ठग ने साेमवार काे इन विधायकों काे अलग-अलग काॅल किए और उनसे 7-7 लाख रुपए आरटीजीएस करने काे कहा। विधायकाें काे ठगी का शक हुआ। इसके बाद राज्यपाल के निज सचिव और एसपी अमित सांघी काे जानकारी दी गई।
पुलिस की सायबर सेल इसकी जांच कर रही है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बताया कि ठग ने उनसे पैसे तो नहीं मांगे, लेकिन भूपेंद्र सिंह का नंबर मांगा था। मुझे कुछ शक हुआ तो मैंने नंबर नहीं दिया। मेरे पास विधायक प्रदीप लारिया का भी इस संबंध में फोन आया था। इसके बाद मैंने एसपी से इसकी शिकायत की है।
बीना विधायक काे अलर्ट किया, तब तक बात हाे चुकी थी
विधायक लारिया ने बीना विधायक महेश राय काे जब अलर्ट करने के लिए काॅल किया ताे पता चला कि उन्हें भी ठग का काॅल आ चुका है। उसने 7 लाख रुपए अपने भतीजे के खाते में डालने को कहा था, लेकिन मना कर दिया।
सागर विधायक जैन काे ठग ने काॅल करके खुद काे राज्यपाल बताया और कहा कि किसी बैंक वाले से बाेलें कि मुझे काॅल करें। अर्जेन्ट 7 लाख रुपए आरटीजीएस कराना है। इस घटनाक्रम के बाद विधायक राय ने बीना, नरयावली विधायक लारिया ने एसपी और सागर विधायक जैन ने मोतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बीना में एफआईआर दर्ज
एसपी सांघी ने बताया कि एक वरिष्ठ संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के नाम पर सागर, नरयावली और बीना विधायक राय से रुपए मांगे जाने की शिकायत मिली है। बीना विधायक की रिपाेर्ट पर इस मामले में आराेपी के खिलाफ धारा 419 के तहत केस दर्ज कराया गया है। पुलिस की साइबर सेल काे जांच के निर्देश दिए हैं।
राज्यपाल को अमित शाह के नाम से फोन
इससे पहले एक जनवरी को भी गृह मंत्री अमित शाह के नाम से राज्यपाल लालजी टंडन को फर्जी फोन कॉल आने का मामला भी सामने आ चुका है। राजभवन के निर्देश पर मामले में शहर के डेंटिस्ट डॉ. चंद्रेश शुक्ला और विंग कमांडर कुलदीप बाघेला को गिरफ्तार किया गया था।
ट्रूकॉलर पर पता किया तो नाम आया ‘प्रमुख सचिव फ्रॉड’
हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को 7718215543 से कॉल आया। ठग ने कहा- मैं राज्यपाल लालजी टंडन बोल रहा हूं। इसपर विधायक ने कहा कि तुम्हारा दिमाग तो ठीक है। उसने फोन काट दिया। शर्मा ने ट्रूकॉलर पर नंबर की जानकारी ली तो नाम लिखा आया ‘प्रमुख सचिव फ्रॉड’। शर्मा ने कहा कि वे मंगलवार को थाने में शिकायत करेंगे।