देवी मढ़िया किसलपुरी में देवी पुराण, निकली भव्य कलश यात्रा

Listen to this article


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अप्रैल 2022, किसलपुरी ग्राम के नागरिकों की आस्था का महत्वपूर्ण स्थल देवी मढ़िया में देवी पुराण का आयोजन प्रारंभ होने जा रहा है। इसी क्रम में भव्य कलश यात्रा पूरे गांव के लोगों ने मिलकर उत्साहपूर्वक निकाली। पूरे क्षेत्र के लोगों के आस्था का केंद्र देवी मंदिर किसलपुरी विभिन्न मत और अन्य विरोधों के होते हुए भी जहां देवी मढ़िया की बात आती है पूरे गांव के लोग एक साथ शामिल हो जाते हैं।

शनिवार को पूरे गांव के बच्चे, बूढ़े जवान और माताएं बहने सभी एकसाथ सार्वजनिक देवी पुराण में शामिल हुए। लगातार गांव में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं इस बार पूरे गांव के लोगों ने देवी पुराण कराने का निर्णय लिया और सभी मिलजुल कर देवी पुराण में हिस्सा ले रहे हैं। तन, मन, धन से सभी लोग अपनी सामर्थ से अधिक सहयोग कर रहे।

आज भव्य कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पूरे गांव के लोगों ने एक राममय माहौल बना दिया। भव्य कलश यात्रा में ग्राम के वरिष्ठ कनिष्ठ जनप्रतिनिधि सभी शामिल हुए और एक स्वर में जय श्रीराम के नारे लगाए। इस तरह राम नवमी के पावन पर्व पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ कल से देवी पुराण लगातार चलेगी और लोग धर्मलाभ प्राप्त करेंगे। ग्राम व आसपास के सभी नागरिकों ने अपील की है कि देवी पुराण का श्रवण सनातन धर्म के अनुसार जीवन को कृतार्थ करें।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000