पानी की समस्या से जूझ रहे डुंगरियावासी
देव सिंह भारती
पानी के लिए हलाकान अमरपुर के गांव
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 3 मार्च 2022, जनपद पंचायत अमरपुर के सबसे नजदीकी ग्राम डुंगरिया के रहवासी शुद्ध साफ पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। जो इस भीषण गर्मी में उन्हें लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय कर भाखा पटपरहा टोला से पीने का पानी लेकर आना पड रहा हैं। पहले गर्मी में पसीना बहाते हैं तब कही जाकर गला तर हो पाता हैं। जबकि जल जीवन मिशन के तहत घर घर पानी पहुंचाने की योजना चल रही हैं परंतु घर तो क्या गांव में ही पानी नहीं मिल पा रहा हैं यहां के निवासियों को दूसरे गांव से पानी लाना पड़ रहा हैं। ऐसे में इस गांव में प्रभारी मंत्री, केंद्रीय राज्य मंत्री आजीविका भवन का लोकार्पण करने पहुंच रहे हैं। जहां ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्या दोनों मंत्रियों के समक्ष रखने की तैयारी की जा रही हैं। इसी तरह जनपद क्षेत्र में अनेकों गांव समस्याग्रस्त हैं।
इसी जनपद पंचायत क्षेत्र का पथरिया गांव जहां के मतदाताओं द्वारा पीने की पानी की समस्या को लेकर पिछले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया गया था। प्रशासन की समझाइश के बाद मतदान शुरू हो पाया था तब भी अब तक समस्या जस की तस बनी हुई हैं। साथ ही में जनपद मुख्यालय की भी वर्तमान समय में यहीं स्थिति बनी हुई हैं। जिससे केंद्रीय राज्य मंत्री अनभिज्ञ नहीं हैं। जो संकट से जूझ रहे गांवों की जानकारी प्रशासन को भी है और शासन के प्रतिनिधियों को भी पर हल निकालने के प्रयास गंभीरता से किए ही नहीं जा रहे है।