बूंद बूंद पानी को तरसते ग्रामीणों ने किया मुख्य मार्ग को जाम

Listen to this article

अधिकारियों की घंटों मशक्कत के बाद माने ग्रामीण

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 अप्रैल 2022, (प्रकाश मिश्रा) जिला मुख्यालय से महज 3 किमी की दूरी पर बसे खिरसारी गाँव में जल संकट बेकाबू होते जा रहा है। गांव में बून्द बून्द पानी को तरसते ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की नाकामी और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के विरोध में समनापुर डिंडौरी मार्ग में पानी के खाली बर्तन रख कर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है ख़िरसारी गांव में दर्जनों हेड पम्प है लेकिन किसी भी हैडपम्प से पानी नही निकल रहा है। साथ ही गांव में नलजल योजना भी नही है जिसके कारण ग्रमीणों को पानी के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है।

जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया। जिससे डिंडोरी समनापुर मार्ग घण्टो बाधित रहा। गुस्साए ग्रामीणों को कोतवाली पुलिस, तहसीलदार, PHE के अधिकारी के द्वारा घण्टो समझाइस देने के बाद सड़क से जाम हटाया गया।

ज्ञात हो कि जिले के अनेक गांवों में अभी से जल संकट विकराल रूप लेता जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे हैं नतीजन ग्रामीणों को अपनी मांग मनवाने के लिए नियमो के खिलाफ जाकर चकाजाम जैसे कदम उठाने पड़ते हैं। वहीं पीएचई विभाग का अमला बड़ी बड़ी योजनाओं पर शासन के करोड़ों रुपयों की होली खेल रहा है जिसके परिणाम शून्य है। अप्रैल आते आते ग्रामीण अंचल में हाहाकार मच गया है लोग पानी के लिए भटक रहे है आगे भीषण गर्मी में स्थिति क्या होगी इसका अनुमान लगाया जा सकता है। जिले में व्याप्त संकट पीएचई के अमले की निष्क्रियता का परिणाम है जिस पर जिला प्रशासन को नकेल कसनी होगी।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000