मकान में आग लगने से झोपडी में रहने मजबूर गरीब परिवार, मुआवजे के लिए महीनों से काट रहा चक्कर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 अप्रैल 2022,समनापुर अन्तर्गत ग्राम भेजरीटोला चॉदरानी निवासी राजेश मरावी मेकेनिक जाति आदिवासी पिता विपतलाल का मकान 24 फरवरी 2022 को आग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके बाद से बीबी बच्चों सहित सात लोगों का परिवार चिलचिलाती धूप और बरसात में बेघर हो कर पेड़ की ओट में पन्नी तानकर जैसे तैसे गुजर करने को मजबूर है। पीड़ित परिवार की कोई सुध न तो पंचायत ने ली और न ही किसी तरह की कोई सहायता इस परिवार को दी गई। यहां तक की अग्नि से हुई क्षति का कोई भी मुआवजा परिवार को नहीं मिलने से परिवार आर्थिक रूप से टूट चुका है परिवार के सामने जरूरी सामान तक का अभाव है। ग़रीबी में जीवन यापन करने वाला बी.पी.एल. अति गरीब परिवार का मुखिया राजेश मरावी मेकेनिक दूसरे गॉव से सुधार कार्य करने हेतु कुलर 2, पंखा 2, हारमोनियम 4, टी.वी., 3 रेडियों, लाया था जो सब जल गए। साथ ही 3 बोरा धान इस तरह अन्य समान सहित कुल 1.50 लाख रूपये का नुकसान हुआ। पीड़ित व्यक्ति ने शासन से क्षति पूर्ति योजना के अन्तर्गत लाभ दिलाने एवं ग्राम पंचायत चॉदरानी के मूल निवासी होने के नाते प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभ दिलवाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति को घटना के दो माह बाद भी मुआवजा की राशि नहीं मिल पा रही है। तहसील कार्यालय का कहना है कि मुआवजा का प्रकरण जिला कार्यालय भेज दिया गया है जबकि जिला कार्यालय में कोई प्रकरण ही नहीं आया बताया जा रहा है। इस स्थिति में पीड़ित चक्कर लगा लगा कर थक चुका है वहीं परिवार दयनीय स्थिति में है आवेदक ने अपनी समस्या के निराकरण हेतु जनसुनवाई में आवेदन लगाकर सहायता दिलाए जाने की मांग की है।