नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल को
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 अप्रैल 2022, जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित Lateral Entry Exam 9 अप्रैल को आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा कक्षा नवमीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा है।
इस वर्ष परीक्षा हेतु 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जो इस प्रकार हैं जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्राचीन डिंडोरी और शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शाहपुर। डिंडोरी जिले से जिन छात्र-छात्राओं ने नवोदय विद्यालय में कक्षा नवमी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है वह सभी छात्र छात्राएं नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www. navoday.gov.in से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यदि डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो विद्यालय के प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह मोबाइल नम्बर 8965980009, परीक्षा प्रभारी श्रीमती संचिता बनर्जी 9424915133 और राजेंद्र नाथ साहू 7566130153 से संपर्क कर समस्या का समाधान पा सकते हैं। छात्र छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि उपरोक्त 5 में से किसी भी विद्यालय में आपका परीक्षा केंद्र हो सकता है। यह आवश्यक नहीं है कि आप जिस क्षेत्र में निवास कर रहे हैं वहीं के परीक्षा केंद्र में आपको परीक्षा देना है। इसलिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपना परीक्षा केंद्र जान लें और समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। यह परीक्षा 9 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे आरंभ होगी अतः सभी प्रतियोगियों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है। नवोदय विद्यालय प्रशासन अपेक्षा करता है कि विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।
f08c47fec0942fa0