शाहपुर की घटना का असर: जिला होगा बंद, सड़क पर उतरे ग्रामवासी
डिंडोरी में हुई घटना से बढ़ा आक्रोश
जनपद टुडे, डिंडोरी, 7 अप्रैल 2022, शाहपुर युवती के अपहरण की घटना के बाद प्रशासन द्वारा आरोपी युवक की गिरफ्तारी न किए जाने तथा ग्रामीणों की मांग पर की गई कार्यवाही को समुचित न मानते हुए ग्राम के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। वहीं कल जिला व्यापी बंद का आवाहन किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे सहित शाहपुर के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में मुख्य मार्ग पर धरना देकर समुचित कार्यवाही कार्रवाई मांग की।
इसी बीच जिला मुख्यालय में दो समुदायों के युवकों के बीच मारपीट का मामला भी गरमा गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने प्रशासन से कार्यवाही न किए जाने को लेकर सड़क पर धरना दे दिया है।