जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद धरना समाप्त, कार्यवाही का दिया आश्वासन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अप्रैल 2022, शाहपुर कस्बे में दिनभर की गहमागहमी के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय मंत्री ने प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही को पूर्ण नहीं बताते हुए आक्रोशित जनता के साथ सड़क पर धरना दिया। जिसके बाद जिला कलेक्टर रत्नाकर झा और पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने की जा रही कार्यवाही की जानकारी देते हुए आगे भी सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।
उक्त घटना और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाने से कस्बे में व्याप्त आक्रोश और कार्यवाही की मांग पर पुलिस दल आरोपी युवक और युवती की तलाश में सक्रिय है। दिनभर शाहपुर कस्बे में राजनैतिक और प्रशासनिक गहमा गहमी के बाद अब शांति है वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा स्थितियों को देखते हुए व्यवस्थाएं की गई है बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।