
दुर्गा मंदिर कुकर्रामठ में अष्टमी पर कन्याभोजन का आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अप्रैल 2022, शनिवार को चैत नवरात्र की अष्टमी मनाई जा रही है। चैत नवरात्र में बैठकी और अष्टमी पूजा का विशेष महत्व है वहीं नववी को नवरात्र ब्रत समापन किया जाता है जिसके पूर्व अष्टमी पर कन्या भोजन कराया जाता है।
लोग अपने अपने घरों में कन्याभोजन करवा रहे है, वहीं मन्दिरों में भी कन्याभोजन का आयोजन किया जा रहा। दुर्गा मंदिर कुकरामठ में सुबह से कन्या भोजन प्रारंभ हुआ जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा कन्या पूजन कर भोजन की शुरुआत की गई।