
शहपुरा मकान दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अप्रैल 2022, शहपुरा नगर में सुबह लगभग साढ़े पांच बजे दो दुकान सहित एक घर में आग लग गई। आग लगने से दो दुकान और घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर शहपुरा नगर परिषद, डिंडौरी नगर परिषद और मंडला जिले के निवास नगर परिषद की फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
गांधी चौक में चन्द्र प्रकाश गौतम के मकान में पंकज गुप्ता और एक अन्य गिफ्ट स्टोर और फुटवेयर की दुकान चलाते हैं। चन्द्र प्रकाश गौतम सुबह लगभग साढ़े चार बजे घर में बाहर से ताला लगाकर घूमने निकल गए थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने मकान से धुआं निकलता देखा और घर के लोगों को आवाज दी। ताला तोड़कर घर के सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जब तीन फायर ब्रिगेड पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
दुकान में लाखों रुपए का सामान जल गया है। जहां पर आग लगी वहां पर बाजार लगता है और दुकानें हैं। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बहुत सारी दुकानें आग की चपेट में आ जातीं। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है और शहपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।