बुजुर्ग बैगा महिला ने अधियार द्वारा भूमि हड़पे जाने की शिकायत कलेकटर से की

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अप्रैल 2022, तितरी बाई पति स्व. कोल्ला, जाति बैगा, उम्र 70 वर्ष, निवासी ग्राम अझवार रैयत थाना शाहपुर, ने इंद्रसिंह पिता मोहन सिंह जाति परघान, उम्र 46 वर्ष निवासी अझवार द्वारा मुझ आवेदिका के पति के स्वामित्व व कब्जे दखल की भूमि पर अवैध कब्जा कर कृषि कार्य किये जाने की शिकायत जनसुनवाई में करते हुए भूमि पर कब्जा दिलवाने की मांग जिला कलेक्टर से की है।

दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार आवेदिका बैगा जाति की बुजुर्ग महिला है, मेरे पति के स्वामित्व व कब्जे दखल की भूमि ग्राम अझवार रैवत. रा. नि. म. शाहपुर तहसील एवं जिला डिण्डौरी में भूमि स्थित है। जिस पर मेरे पति के द्वारा लगभग 50 वर्षों से कृषि कार्य करते आ रहे थे किन्तु मेरे पति की वर्ष 2019 में मृत्यु हो जाने के कारण मै कृषि कार्य नहीं कर पा रही थी तो गाँव के ही अनावेदक को उक्त भूमि पर अधिया में कृषि कार्य करने हेतु दिया था। उसके बाद अनावेदक कुछ दिनों तक फसल का आधा हिस्सा प्रदान करता रहा है। किन्तु अभी रवि की फराल की अधिया लेने के लिये गये तो अनावेदक के द्वारा अधिया देने से मना कर दिया और अनावेदक के द्वारा कहा जा रहा था कि मैं तुम्हे अब अधिया नहीं दूंगा। यह जमीन अब मेरी स्वय की हो गई है। इस प्रकार का कृत्य अनावेदक के द्वारा कारित किया गया है उक्त वर्णित भूमि ही मेरी जीविका का एक मात्र साधन था। यदि उक्त भूमि को मुझे अनावेदक से नहीं दिलाया जाता है तो मैं भूखे मरने की स्थिति में हो जाउंगी।

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि मुझ आवेदिका के आवेदन पत्र स्वीकार कर अनावेदक को मेरे पति के दखल की भूमि रिक्त कराया जाये तथा उक्त भूमि कब्जा मुझे सौंपा जाये और रबी की फसल का अधिया दिलाये जाने की कृपा करे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000