नवोदय विद्यालय में जल संकट परीक्षा से ज्यादा पानी की चिंता
जिले में आम आदमी पार्टी ने जल संकट दूर करने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अप्रैल 2022,(प्रकाश मिश्रा) जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित केंद्र सरकार द्वारा संचालित नवोदय विद्यालय में इन दिनों छात्र जल संकट को लेकर खासे परेशान हैं। नवोदय विद्यालय में जल संकट की समस्या नई नहीं है जब से नवोदय विद्यालय की स्थापना हुई है तब से लेकर अभी तक शासन और प्रशासन के द्वारा इस दिशा में कई प्रयास किए गए किंतु जल समस्या का स्थाई निराकरण आज तक नहीं हो पाया है।
वर्तमान समय में भीषण गर्मी के चलते एक बार फिर पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। विद्यालय में रहने वाले छात्रों को इस समय परीक्षा से ज्यादा पानी की समस्या सता रही है ।
नवोदय विद्यालय धमनगांव में पानी की विकराल स्थिति को देखते हुए जिले में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर सिंह मार्को ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन डिंडोरी एसडीएम को सौंपा है। आम आदमी पार्टी के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि शासन के द्वारा इसके पहले 20 से 22 नलकूपों का खनन किया गया पर सभी नलकूपों में पानी की मात्रा नहीं के बराबर है जिसके चलते विद्यालय का स्टाफ और वहां अध्ययनरत छात्र और छात्राओं को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा संचालित हो रही है। ऐसे समय में बच्चों को पानी ना मिलने के कारण मानसिक तौर पर परेशान होना पड़ रहा हैं। इस भीषण गर्मी में प्रशासन विद्यालय में पानी की सप्लाई की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करे साथ ही कोई स्थाई हल निकालें जिससे हर वर्ष विद्यालय में होने वाले जल संकट से निजात मिल सके।