आंगनवाडी केन्द्र भर्रा टोला, कोहका में अवैध कब्जा हटवाने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अप्रैल 2022, कोहका निवासी शंकर सिंह के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र 3 भर्राटोला, ग्राम कोहका डिण्डौरी में अवैध रूप से कब्जा कर लिए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इससे आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चो को समस्या हो रही है। क्योकि उक्त स्थान पर अनावेदक द्वारा अपने उपयोग हेतु लकड़ी, भूसा, इत्यादि उक्त स्थान पर रखकर अपना निजी उपयोग कर रहा है। जिमसे जीव-जन्तू भी आसपास घूमते हैं और आंगबाडी में आने वाले छोटे छोटे बच्चो के लिए खतरा है। जिसे लेकर ग्रामवासी भी विरोध करते है। जिस पर अनावेदक द्वारा गंदी-गंदी गालियों सभी को दी जाती है तथा वह कहता है कि मेरी पहुॅच बहुत ऊपर तक है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जिसे जो लगे सो करलो मै स्थान यहां से अपना कब्ज़ा नहीं छोडूंगा।
समस्त ग्रामवासी अनावेदक के उक्त कृत्य से परेशान है यदि उक्त स्थान से अनावेदक अपना कब्जा नहीं हटाता है तो आंगनबाडी में पढ़ने वाले बच्चों के साथ कभी भी कोई खतरा हो सकता है, किसी दिन कोई अप्रिय घटना होने की आशंका है अतः शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया जावे।