बगैर फूड लाइसेंस के वर्षों से संचालित हो रही हैं दुकाने
खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से व्यापारियों में मचा हड़कंप
एक दिन में तीन दुकानों में की छापामार कार्रवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अप्रैल 2022, (प्रकाश मिश्रा) जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रभा तेकाम की छापामार कार्रवाई से एक और जहां व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं नियम विरुद्ध चल रही दुकानों और संस्थानों के संचालकों में दहशत का माहौल है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम बुधवार 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय की तीन बड़ी किराना दुकानों में छापा मार कार्रवाई करते हुए अमानक स्तर की खाद्य सामग्रियों को जहां जप्ती बनाई वहीं उनकी सेंपलिंग कराते हुए उनके नमूने जांच के लिए भेज दिए
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल के सामने संचालित किराना स्टोर, प्राचीन डिंडोरी में गुरु नानक किराना स्टोर्स एवं मुख्य बाजार में दिलीप बेकरी के नाम से संचालित थोक एवं फुटकर स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई है। इन दुकानों से बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट की सामग्री पाई गई है। जिनकी जप्ती की कार्रवाई की गई तथा कुछ सामग्रियों के सैंपलिंग कराकर जांच के लिए भेजा गया है।
बिना लाइसेंस के चल रही दुकानों के सवाल पर खाद्य अधिकारी का कहना है कि दुकानदारों के द्वारा लाइसेंस का आवेदन दिया गया है। जो इन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हो पाया सवाल ये उठता है कि बरसों से करोड़ों का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के पास अभी भी खाद्य सामग्री के विक्रय की कोई वैधानिक अनुमति नहीं है। इसके बावजूद खुलेआम इनके द्वारा अमानक स्तर की सामग्री बेची जा रही है। जो सीधे तौर पर उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और बजट को प्रभावित करती है। देखना यह होगा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी की छापामार कार्यवाही क्या परिणाम निकल कर आता है या फिर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति होकर रह जाएगी।