कोतवाली हनुमान मंदिर में पूजन, यज्ञ और भंडारा का हुआ आयोजन

Listen to this article


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 अप्रैल 2022, जिले में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है, इस दौरान सभी हनुमान मंदिरों में विशेष पूजन, आरती, यज्ञ और भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर में वाहन रैली की तैयारी भी की गई है। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर कोतवाली परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में पुलिस बल ने पूजन कर प्रसाद वितरण किया है।

आयोजन में सिटी कोतवाली प्रभारी CK सिरामे, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, महिला उपनिरीक्षक गंगोत्री तुरकर, ASI मुकेश बैरागी, CS चौबे, विपिन जोशी, राकेश यादव, kk श्रीवास, हरनाम सिंह, देवेंद्र पटले, शशांक मिश्रा, भगवती रावत साहित गणमान्य नागरिक शामिल हुये।
गौरतलब है कि हनुमान जयंती इस वर्ष दिन शनिवार को है, जो कि बजरंगबली का प्रिय दिन है। पुराणों के अनुसार वीर बजरंगी हनुमान का जन्म चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को हुआ था, ज्योतिष शास्त्र में मंगल और शनि दोनों को क्रूर ग्रह माना गया है। ऐसे में हनुमान जयंती पर दोनों ग्रहों के दोष शांत किए जा सकते हैं।अर्थात जीवन में इन दोनों ग्रहों के कारण आ रही दिक्कतों को आसानी से कम किया जा सकता है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000