स्वच्छता प्रभारी के खिलाफ न.प. सफाई कर्मचारियों ने शुरू की ” मिनी मैराथन”
स्वच्छता प्रभारी को दो दिन में नहीं हटाया गया तो फिर होगा विरोधका
काम बंद कर स्वच्छता प्रभारी को तत्काल हटाए जाने की की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अप्रैल 2022, (प्रकाश मिश्रा) सोमवार को सुबह नगर परिषद के सफाई कमर्चारी परिषद के स्वच्छता प्रभारी अशोक सोनी के द्वारा सफाई कर्मचारी के साथ गाली गलौज किए जाने के विरोध में काम बंद कर मुख्य बस स्टैंड में ही धरना प्रदर्शन करने लगे। मामले की जानकारी वरिष्ठ पार्षद रितेश जैन और पुरुषोत्तम विश्वकर्मा को लगी तो वे सफाई कर्मियों के पास पहुंचे और मामला की जानकारी ली। सफाई कर्मचारियों ने बताया कि स्वच्छता प्रभारी अशोक सोनी अक्सर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं, आज भी हम सभी अपना काम कर रहे थे तब स्वच्छता प्रभारी ने उन्हें हाथ से कचरा उठाने को कहा जिसे वह मना कर रहे थे, इस पर स्वच्छता प्रभारी भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। मामले को लेकर सफाई कर्मियों ने सीएमओ नगर परिषद के सामने प्रभारी को तत्काल हटाने की मांग की।
सीएमओ नगर परिषद और पार्षदों के हस्तक्षेप के बाद सफाई कर्मी दो दिन का अल्टीमेटम देने के बाद माने। सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि 2 दिन में यदि स्वच्छता प्रभारी को नहीं हटाया जाता तो उन्हें पुनः विरोध प्रदर्शन पर अपनी मांग परिषद के सामने रखेंगे।
कर्मचारियों की मानसिक स्वच्छता के लिए भी जरूरी है अभियान
दो दिन भी नहीं बीते नगर परिषद द्वारा किए गए विशाल आयोजन को लेकर जो नगर में स्वच्छता के लिए आयोजित किया गया था और सफाई कर्मचारियों ने ही काम बन्द कर दिया। स्वच्छता जागरूकता को लेकर मैराथन करने वाले परिषद के जिम्मेदार लोगों को पहले परिषद के भीतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए बड़ी “मैराथन” की जरूरत है। नगर परिषद में वर्षों से डटे कुछ कर्मचारियों के दिमाग में व्याप्त गंदगी साफ नहीं हो रही है। ये लोग अक्सर आमजन से भी हेकड़ी और अभद्रता से बात करते है। जिसको लेकर अक्सर शिकायते भी आती है पर नगर परिषद कोई कार्यवाही न करके इन घटिया मानसिकता और अभद्रता करने वाले कर्मचारियों का अब तक बचाव करती रही है। समय रहते यदि इन घटिया मानसिकता वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की जाती तो इस तरह के विरोध और बढ़ेगे किसी रोज बड़ा विवाद भी हो सकता है।