नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को, निर्धारित कार्यक्रम

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अप्रैल 2022-
नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा इस वर्ष 30 अप्रैल को कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2022 आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के द्वारा छात्र कक्षा छठवीं में नवोदय विद्यालय में प्रवेश पा सकते हैं । डिंडोरी जिले में 7 ब्लॉक के अलग-अलग लगभग 31 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी इस परीक्षा का प्रवेश पत्र www.cbseitms.nic.in और www.navodaya.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। यदि डाउनलोड में किसी प्रकार की परेशानी आए या कक्षा छठवीं हेतु प्रवेश चयन परीक्षा के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त करना चाहे तो इन नंबरों पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं विद्यालय प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह (8965980009),परीक्षा प्रभारी श्रीमती संचिता बनर्जी (9424915133) और राजेंद्र नाथ साहू (7566130153)

सभी पालक व विद्यार्थी ध्यान दें कि आप के प्रवेश पत्र में जो परीक्षा केंद्र दर्शाया गया है उस केंद्र पर 30 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा और परीक्षा का समय 10:45 से 1:30 तक रहेगा। परीक्षार्थी एवं पालक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिस ब्लॉक में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं आवश्यक नहीं है कि परीक्षा केंद्र उसी ब्लाक में प्राप्त हो यदि किसी अन्य ब्लॉक में परीक्षा केंद्र प्राप्त हुआ है तो उस केंद्र पर समय से पहुंचना सुनिश्चित करें। डिंडोरी जिले मे 7 ब्लॉक हैं और इनमें हर एक ब्लॉक में अलग-अलग परीक्षा केंद्र है। जो इस प्रकार है बजाग ब्लॉक में 4 परीक्षा केंद्र है शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बजाग्, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बजाग, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक शाला बजाग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गाड़ासराई बजाग।

करंजिया ब्लॉक में 4 परीक्षा केंद्र हैं शासकीय उत्कृष्ट शाला करंजिया, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला करंजिया, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक शाला करंजिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रूसा करंजिया।

अमरपुर ब्लॉक में 4 परीक्षा केंद्र हैं शासकीय उत्कृष्ट शाला अमरपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला अमरपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला निघोरी भानपुर अमरपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सक्का अमरपुर

डिंडोरी ब्लॉक में 4 परीक्षा केंद्र है शासकीय उत्कृष्ट शाला डिंडोरी , कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला डिंडोरी, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक शाला डिंडोरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्राचीन डिंडोरी।

मेंहदवानी ब्लॉक में 4 परीक्षा केंद्र हैं शासकीय उत्कृष्ट शाला मेंहदवानी , शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सारस डोली मेंहदवाणी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राइ मेंहदवानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कनेरी मेंहदवानी।

समनापुर ब्लॉक में 5 परीक्षा केंद्र हैं शासकीय उत्कृष्ट साला समनापुर , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला समनापुर, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक शाला समनापुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चंद्राणी समनापुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बम्ह्नी समनापुर

शहपुरा ब्लॉक में 6 परीक्षा केंद्र हैं शासकीय उत्कृष्ट शाला शहपुरा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शहपुरा, शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक शाला शहपुरा, शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक शाला शहपुरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बरगांव शहपुरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमेरा शहपुरा।

विद्यालय प्राचार्य हर्ष प्रताप सिंह ने सभी पालकों से अपेक्षा व्यक्त की है कि अपने बच्चों के प्रवेश पत्र में जो परीक्षा केंद्र आबंटित है उसके अनुसार निर्धारित समय एवं दिनांक में परीक्षा केंद्र पहुंचे और अपने पाल्य को परीक्षा दिलवाकर उनके स्वर्णिम भविष्य में सहयोगी बने ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000