स्कूल में बोरिग, नल सब होने के बाद भी बच्चों से डूलवाया जा रहा पानी
प्राथमिक शाला बुधगांव का मामला
शिक्षा अधिकारी बेरहम प्रथा रोकने करे कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अप्रैल 2022, जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी. की दूरी पर मुख्यमार्ग पर स्थित बजाग विकास खंड के ग्राम बुधगांव के प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चों से इस भीषण गर्मी में शिक्षकों द्वारा हैंडपंप से पानी भरवाया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि शाला में बोरिंग है, पानी की टंकी और नलों की फिटिंग भी है, तब भी उसका उपयोग न करके, शिक्षकों द्वारा बच्चों से बाल्टियों से पानी भरवाया जा रहा है। ऐसा क्यों किया जा रहा है, सभी सुविधाओं के होते हुए भी इसकी जानकारी तो नहीं मिल सकी।
किन्तु ग्रामवासियों की माने तो यह क्रम लगातार जारी है, पानी लेकर जाते छोटे छोटे बच्चे कभी खुद गिर जाते है तो कभी पानी गिर जाता है तब भी इस गर्मी में उन पर शिक्षकों का दिल नहीं पसीजा जो बड़े हैरत की बात है। तेज गर्मी होने के बाद भी पालक बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेज रहे है और वहां इन बहुत ही छोटे छोटे बच्चों से पानी भरवाया जाता है। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल इस तरह की बेरहम प्रथा को बन्द किए जाने की कार्यवाही करे।
ऐसी उपलब्धियों का श्रेय दिया किसको जाए ??
शासन शिक्षा और छात्रों के लिए गंभीर है और हर तरह की सुविधाएं और साधन जुटाने पर अपना खजाना खाली किय पड़ी है। तब भी जमीनी अमला अपनी ओछी मानसिकता पर ही अडिग दिखाई देता है। जिले में शिक्षा विभाग की इस तरह की महान उपलब्धियों का श्रेय बेरहम शिक्षकों को दिया जाना चाहिए या फिर कार्यालयों में बैठ कर कुर्सी तोड़ते विभाग के अधिकारियों को या जिला प्रशासन को जो कार्यवाही के नाम पर सदैव मौन धारण किए रहता है! या फिर इस तरह की गतिविधियों का हिसाब – किताब चुने हुए जनप्रतिनिधियों से करना चाहिए इसका फैसला जनता को करना है।