जिले के प्राइवेट स्कूलों में नहीं योग्य शिक्षक, लग रहे आरोप

Listen to this article

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने की शिकायत

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 22 अप्रैल 2022, जिले में चल रहे प्राइवेट स्कूलों में नही है विषयो के टीचर, हिंदी पढ़ाने वाला अंग्रेजी ओर गणित पढ़ा रहे है। जबकि बच्चो से फीस पूरी बसूली जा रही है। इस अहम विषय को लेकर एक शिकायत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते ने जिला कलेक्टर, डिंडोरी से करते हुए, जिले के प्राइवेट स्कूलों में योग्य शिक्षक रखे जाए जिससे बच्चों का भविष्य बेहतर बन सके, इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

शिक्षा विभाग की भूमिका??

गौरतलब है कि जिले के अधिकतर निजी स्कूलों में नियमों को ताक पर रखकर स्कूल संचालित किए जा रहे है। जिनमें शासन के निर्देशानुसार योग्य शिक्षक नहीं रखे जा रहे है।अधिकत्तर निजी स्कूलों में शिक्षक डीएड, बीएड नही है। जो नियमानुसार शैक्षणिक योग्यता रखते है उन्हें निजी स्कूल में नौकरी नहीं दी जाती क्योंकि इनको वेतन ज्यादा देना पड़ेगा। इस कारण से कम पात्रता वाले शिक्षक निजी स्कूलों में अध्यापन कर रहे है, कम वेतन पर। जिससे खुद अंग्रेजी पढ़ते, लिखते न बनती हो वो बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाएंगे तो बच्चों का भविष्य क्या होगा। इस दिशा ने शिक्षा विभाग द्वारा खुला संरक्षण निजी स्कूलों को दिए जाने के आरोप भी लग रहे है। समय समय पर स्कूलों के निरीक्षण और निजी स्कूलों द्वारा दी जाने वाली शिक्षकों की जांच की जा रही होती तो इस तरह की गड़बड़ी होना संभव नहीं है। शासन से इस संबंध में स्पष्ट निर्देश है और निजी स्कूलों की मान्यता सम्बन्धी नियमों में भी सभी तत्व स्पष्ट है। इस तरह की गड़बड़ियों की जांच कर शिक्षा विभाग की भूमिका पर भी कार्यवाही की जावे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000