विशेष सूचना : नवोदय प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र पर प्रधान अध्यापक के हस्ताक्षर होना आवश्यक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अप्रैल 2022, नवोदय विद्यालय कक्षा छठवीं के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को डिंडोरी जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित किया जाएगा। समस्त अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.navoday.gov.in/nvs/en/Home1 से निकाल सकते हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र निकालने के बाद संबंधित स्कूल जहां वे कक्षा पांचवी में अध्ययनरत हैं, वहां के प्रधान अध्यापक से हस्ताक्षर करवाए प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर किया हुआ प्रवेश पत्र दिनांक 30.04.2022 को होने वाली परीक्षा में अपने साथ लाना आवश्यक होगा। परीक्षा की समाप्ति पर अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में संबंधित कक्ष निरीक्षक को प्रवेश पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। इसके पूर्व कोविड-19 के कारण आवेदन में प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर कराने में छूट दी गई थी, परंतु इस बार यह् अनिवार्य है। पालक एवं विद्यार्थीगण विशेष ध्यान देवें।
साथ ही सभी पालकों से विद्यालय प्रशासन यह अपेक्षा करता है कि प्रवेश पत्र में आवंटित परीक्षा केंद्र में अपने बालक बालिका को लेकर 30 अप्रैल को निर्धारित समय अर्थात 9:30 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें। जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करता है कि वह अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने परीक्षा केंद्र में उपस्थित होकर कक्षा छठवीं में चयन हेतु आयोजित परीक्षा में शामिल हो और अपने स्वर्णिम भविष्य की ओर एक कदम और बढ़ाएं ।