
देर रात घर के सामने खड़ी पिकअप को एंबुलेंस ने मारी टक्कर, बिजली का पोल टूटा
करंजिया बाजार मोहल्ला का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 अप्रैल 2022, करंजिया विकासखंड मुख्यालय के बाजार मोहल्ला में कल देर रात लगभग 3 बजे एक एम्बुलेंस ने घर के सामने सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन को पीछे से तेज टक्कर मार दी जिससे पिकअप वाहन जाकर बिजली के खभें से टकराया, टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली का खंभा पूरी तरह टूट गया वहीं एम्बुलेंस भी पिकअप के पिछले हिस्से में फंस गई। घटना में किसी के घायल होने अथवा जानमाल की हानि होने की जानकारी नहीं मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील कुमार गुप्ता पिता गणेश प्रसाद गुप्ता निवासी बाजार मोहल्ला करजिया, किराने की दुकान का संचालन करते है, उनके अनुसार दिनांक 22.04 2022 की रात अपने घर के छत में सोया था। दिनांक 23/04/2022 की सुबह करीब 3.00 बजे लाइट गोल होने पर नीद खुली तो छत से देखा तो दुकान के सामने रोड किनारे एम्बुलेन्स चालक आवाज देकर कह रहा था कि आपकी पिकअप में पीछे से एक्सीडेंट हो गए है। तब मैंने नीचे उतर कर देखा तो एम्बुलेंस क्रमांक एमपी 02 एव्ही 6298 के चालक ने एम्बुलेस को रूसा तरफ से तेज रफ्तार से लेकर, लापरवाही पूर्वक चलाते हुए, मेरी दुकान के सामने खड़ी पिकअप नंबर एमपी 65 डीए 2570 को पीछे से जोर की ठोकर मार दी जिसमें पिकअप आगे की ओर बढ़कर बिजली खम्भा से टकरा गई और बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की रिपोर्ट मेरे द्वारा करंजिया पुलिस थाने में दी गई, रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया धारा 279 ताहि का अपराध घटित पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।