आदर्श ग्राम बरबसपुर में लोक कल्याण शिविर संपन्न हुआ
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 23 अप्रैल 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा के निर्देशन एवं एसडीएम डिंडौरी बलवीर रमण के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम बरबसपुर जनपद पंचायत डिंडौरी में लोक कल्याण शिविर संपन्न हुआ। लोक कल्याण शिविर में विभागीय अधिकारियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। उन्होंने हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। जिससे उनके जीवन में बदलाव आ सके। लोक कल्याण शिविर में जल संरक्षण के उपाय और वृक्षारोपण का महत्व भी बताया गया।
आयोजित लोक कल्याण शिविर में ग्रामीणों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए। जिसका निराकरण किया गया। लोक कल्याण शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों का पंजीयन भी किया गया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडौरी गणेश पाण्डेय सहित जनजातीय कार्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।