कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसर पिपराड़ी सहित विभिन्न निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 23 अप्रैल 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा ने शुक्रवार को ग्राम पिपराड़ी में कन्या शिक्षा परिसर, कन्या छात्रावास भवन और एकलव्य विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्याें की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन किया गया है। उक्त निर्माण कार्याें को दुरूस्त करें।
कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसर सहित सभी भवनों के निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने को कहा। जिससे भविष्य में भवन निर्माण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कठिनाई न आए। उन्होंने निर्माण कार्याें की लगातार माॅनीटरिंग करने को कहा। कलेक्टर झा ने समीप में बहते नाला में एक स्टाॅप डेम बनाने के निर्देश दिए। जिससे जल का संग्रहण किया जा सके। उन्होंने स्टाॅप डेम के चारों ओर वृक्षारोपण करने को कहा।
कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और ठेकेदार को नोटिस जारी :-
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें उक्त नोटिस कन्या शिक्षा परिसर, कन्या छात्रावास भवन एवं एकलव्य विद्यालय भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है। कलेक्टर झा ने इसी प्रकार से आईटीआई भवन रनगांव के निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होंने आईटीआई भवन के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।