मानसिक रूप से विक्षिप्त 16 वर्षीय नाबालिग ने किया आत्मदाह – इलाज के दौरान मौत

Listen to this article


जनपथ टुडे,डिंडोरी, 24 अप्रैल 2022, (प्रकाश मिश्रा) कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम किसलपुरी में रविवार की सुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 16 वर्षीय नाबालिक ने अपने ही घर पर आग लगा कर आत्मदाह कर ली। परिजन आनन- में व्यक्तिगत वाहन से अग्निदग्धा नाबालिक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मामला दिन रविवार का है जहां जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर ग्राम किसलपुरी निवासी 16 वर्षीय नाबालिक ने अपने ही घर में आत्मदाह कर लिया। परिजनों की मानें तो उस वक्त सभी लोग सो रहे थे, परिजन नाबालिक की चीख सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे तब तक नाबालिक बुरी तरह जल चुकी थी। सुबह लगभग 6:30 बजे घटना घटित होना बताया जा रहा है। परिजन बुरी तरह से आग में झुलसी नाबालिक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।

पोस्टमार्टम के लिए भटकते रहे परिजन

रविवार की सुबह लगभग 8:30 बजे नाबालिक की मृत्यु होने की सूचना परिजनों को ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टरों के द्वारा दी गई। तब से लेकर पूरी दोपहर परिजन नाबालिक के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के चक्कर काटते रहे। किंतु मानवीय संवेदना से हीन डॉक्टरों ने परिजनों की एक न सुनी।

जिला अस्पताल में इस समय पदस्थ जिम्मेदारों की मनमानी इस कदर बढ़ी हुई है कि जिले भर के गरीब बेसहारा मजबूर लोग जिला अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं किंतु इनकी मनमानी के चलते हुए यहां से वहां भटकते रहते हैं। अभी विगत दिनों में भी 11:30 बजे तक ओपीडी में किसी भी डॉक्टर के मौजूद ना होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर वायरल हुई थी, वहीं पूरा अस्पताल पिछले दिनों चार घंटे अंधकार में डूबा रहा। तमाम समस्याओं के बाद भी प्रशासन द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000