अंडई : पंचायत सचिव पर पीएम आवास के लिए रिश्वत लेने के आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अप्रैल 2022, जिले के समनापुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अडई के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने में ग्राम पंचायत के सचिव वीर सिंह यादव के द्वारा आवास हितग्राहियों से 5-5 हजार रुपए लेने के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना में ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से करते हुए शपथ पत्र दिया है।
इनका कहना है :-
“पंचायत को आवास हेतु प्राप्त आवेदनों में से अपात्र हितग्राहियों के नाम पंचायत द्वारा हटा दिए जाने से लोग नाराज है और झूठे आरोप लगा रहे है। शिकायत करने वालों के आवास स्वीकृत ही नहीं हुए है तब उनसे रिश्वत लेने का सवाल ही नहीं है। बेबुनियाद आरोप है जो जांच में साफ हो जायेगे।”
सचिव
ग्राम पंचायत, अंडई
समनापुर